मिशन हैल्थ क्लब के लिफ्टरो ने अपना परचम लहराया

स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में मिशन हैल्थ क्लब के लिफ़्टरों का दबदबा कायम
जबलपुर दर्पण। जागरूक खेल संघ के अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन एवं मिशन हैल्थ क्लब के संचालक लॉरेंस मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अभी हाल ही मे झाबुआ इन्दौर में 9से10 मार्च के बीच मध्य प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमे जबलपुर मिशन हेल्थ क्लब के लिफ्टरो ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया l जिसमे एम बादल परिहार ने स्वर्ण पदक जीतते हुए स्ट्रांग मैन का खिताब जीता वहीं यश रतलानी ने कांस्य पदक जीता l संघ ने आगे बताया कि मास्टर वर्ग में बैंच प्रेस प्रतियोगिता में राजाबाबू बाबरिया, खूबचंद मंगलानी, नवीन चंद कपूर और अंजली पांडे ने अपने अपने ग्रूप में स्वर्ण पदक जीत कर संस्कारधानी का नाम रौशन किया l आप सभी मिशन हेल्थ क्लब के कोच लॉरेंस मार्टिन और निहाल बेन के मार्गदर्शन में अभ्यासरत है l। इनकी इस उपलब्धि पर आलोक मिश्रा, रॉबर्ट मार्टिन, गुरुचरण श्रीवास्तव, लॉरेंस मार्टिन, दिनेश राव, अनूप शर्मा, राकेश श्रीवास, दीनू स्वामी, एस तंडेलू, विंसेंट लाल, ललित जॉन, दिनेश गोंड, एनोस विक्टर आदि ने बधाई देते हुए इन सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है l



