हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान प्रतिशत बढ़ाने विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
जबलपुर दर्पण। जिला कलेक्ट्रेट स्वीप सेल, मतदाता जागरूकता अभियान एवं एआईसीटीई के निर्देशन में हितकारिणी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी में मंगलवार को मेरा पहला वोट देश के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने जनचेतना जागृत करना है। महाविद्यालय के ईसीएल क्लब, एनसीसी और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में मतदान को प्रेरित करने संबंधी स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, जीआईएफ डिजीटल पोस्टर, पेंटिंग एवं डिजिटल टेग लाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने जनता को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ केके कुशवाहा, डॉ महोबिया, प्राचार्य डॉ रिंकू कथूरिया, वित्त नियंत्रक सतीश रांका, नोडल अधिकारी दिनेश सिंह ठाकुर, ब्रजेश मिश्रा, शिव्या पाराशर, रीना शर्मा सहित स्टुडेंट्स उपस्थित रहे।