लोकतंत्र के महापर्व पर अधिकाधिक मतदान किया जायेः हेमतला चौधरी
शिवगंज(राजस्थान)। लोक सभा चुनाव 2024 के मध्य नजर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज में मतदाताओं को जागरूक कर लोकतंत्र के महापर्व पर अधिकाधिक संख्या में मतदान करवाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि बच्चों से उनके परिवार सगे-सम्बंधियों जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक हो चुकी हैं उन सभी को 26 अप्रेल को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत देश के लोकतंत्र के महापर्व पर ज्यादा से ज्यादा घर के आसपास रहने वाले मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को नो-बैग डे पर विद्यालय में मेहन्दी, रंगोली, वाद विवाद, सांस्कृतिक एवं निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर छगनलाल भाटी एवं महेन्द्र पाल परमार, भंवरलाल हिन्डोनिया, नितेश शर्मा, कुलदीपसिंह कविराज, गुलाबचन्द, रमेश कुमार, संदीप कुमार, कुपाराम मीणा, विनोद कुमार, आदित्य चौधरी, कुलदीप बांगडा, आदेश, सरोज मौर्य, चमचम, प्रकाश गर्ग, सुरजीतसिंह कविया, हीराराम एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित हुए।