स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत एमओयू संपन्न
जबलपुर दर्पण। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, जबलपुर संभाग, जबलपुर के संभागीय नोडल अधिकारी प्रो. अरूण शुक्ल ने बताया है कि स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग, जबलपुर संभाग, जबलपुर एवं लक्ष्मी एजुकेशन संस्था के मध्य एक एमओयू संपन्न हुआ है। जिसमें लक्ष्मी एजुकेशन संस्था द्वारा जबलपुर संभाग के टैली प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियो को सौ प्रतिशत प्लेसमेंट दिया जायेगा।
स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर में उन्नति फाउण्डेशन द्वारा 30 दिवसीय ”सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण“ का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, जबलपुर संभाग, जबलपुर ने बताया कि शासन का प्रयास है कि विद्यार्थी स्किलड बने। महाविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने उक्त प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षक श्रीमति नेहा मेहता द्वारा विद्यार्थियो को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण के अंतर्गत लाइफ स्किल, वैल्यू एडेड के साथ इंटरव्यू की तैयारी, स्पोकन इंग्लिश, एम्प्लॉयविलिटी स्किल का प्रषिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, श्री नीरज खण्डेवाल, डॉ. नीलिमा, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. शैलेन्द्र भवदिया, डॉ. तरूणेन्द्र साकेत आदि के साथ महाविद्यालय 30 विद्यार्थी उपस्थित रहें।