हिन्दू एकता परिषद् गदा यात्रा 31 मार्च को निकालेगी
जबलपुर दर्पण। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी हिन्दू सेवा परिषद् के द्वादश स्थापना दिवस एवं हिन्दू नव संवत्सर 2081 के उपलक्ष्य में आगामी 31 मार्च 2024 को गदा यात्रा एवं हिन्दू धर्म सभा का आयोजन होने जा रहा है, सम्माननीय पत्रकार बंधुओं से चर्चा करने हेतु पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण आयोजन की समुचित जानकारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान की गई है। वार्ता में परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी, महानगर अध्यक्ष गौरव साहू एवं प्रचार प्रसार प्रमुख नितिन सोनपाली मंचासीन थे, हिन्दू सेवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी ने वार्ता प्रारंभ करते हुये बताया कि 31 मार्च 2022 दिन गुरुवार को दोपहर 2 बजे नौद्ररा ब्रिज स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर करमचंद चौक, तुलाराम चौक, अंधेरदेव, खजांची चैक, फुहारा, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चैक, तीन पत्ती होते हुये पुनः श्री हनुमान मंदिर नौदरा ब्रिज में धर्मसभा के रूप में सम्पन्न होगी, यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व हनुमान जी के मंदिर में संस्कारधानी के समस्त संतो की अगुवाई में महाआरती कर भगव ध्वज दिखाकर गदा यात्रा प्रारंभ की जायेगी, 31 मार्च को गदर यात्रा में हिन्दू राष्ट्र की ओमकार भरी जाएगी तथा हिन्दू एकता दिखेगी।हिन्दू सेवा परिषद के गौरव साहू ने जानकारी देते हुये बताया कि गदा यात्रा संस्कारधानी की पहचान बन चुका है तथा यह गदा यात्रा पुनः ऐतिहासिक बनेगी जिसमें संस्कारधानी के परमपूज्य संत महात्माओं की विशेष उपस्थिति के अलावा भारत वर्ष से मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वक्ता श्रीमती काजल हिन्दूस्थानी जी कार्यक्रम में उपस्थित होंगी, विशिष्ट अतिथि के रूप में हिन्दू जनजागृति के प्रचारक श्री आनंद जाखोटिया जी पधारेगें, हिन्दू सेवा परिषद के नितिन सोनपाली ने कहा कि गदा यात्रा का मुख्य आकर्षण 25 फिट का मिट्टी का भगवा गदा बेलगाड़ी में रहेगा, गदा यात्रा में गदा के अलावा 5 दुर्लभ झारिया, बैण्ड बाजे, ढोल एवं भगवा ध्वज यात्रा में रहेगें। गदा यात्रा में 11 हजार से भी अधिक श्रीराम भक्त शामिल होगें, जबलपुर की यात्रा में 8 प्रखण्डों से भक्तगण नौद्ररा ब्रिज स्थित श्रीराम मंदिर में एकत्रित होगें, गदा यात्रा निकालने का उद्देश्य रहता है कि हिन्दू की एकता का संदेश समाज तक पहुंचे तथा हिन्दू का शक्ति प्रदर्शन सदैव उच्च स्तरीय हो। समस्त जानकारी देने के पश्चात सम्माननीय पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया, पत्रकारवार्ता में अतुल जेसवानी, गौरव साहू, नितिन सोनपाली, सौरभ जैन, धीरज ज्ञानचंदानी, उत्कर्ष रावत, अक्षय झा, मुकेश बर्मन, विनय राजपूत, अभिषेक अहिरवार, दीपक विश्वकर्मा, उमेश रजक एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।