राखी सावंत और राजपाल यादव अभिनीत फिल्म और निर्देशक आनंद राउत की फिल्म वेलकम वेडिंग औंधे मुंह गिरी
मुंबई। राखी सावंत एक बेहद मजेदार कलाकारा को भला कौन नही जानता होगा। यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म वेलकम वेडिंग कि एक मात्र ऐसी पिस है जिसे दुनियाभर के सिने प्रेमी अच्छी तरह से जानते हैं।
बात करते हैं फिल्म कि जो पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजक फिल्म के नाम पर एक अमिट छाप पकाउ फिल्म है। फिल्म के नायक और नायिक के यह डेब्यू फिल्म है जिन्ह एक्टिंग के नाम पर जबर्दस्ती काम करने को मजबूर किया गया है। सिनियर कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का उपयोग करना सायद निर्देशक आनंद के दबाव मे अपने काम को अंजाम देना ही भूल गए। दर्शन जारीवाल, राजपाल यादव, राजूखेर जैसे अनुभवी कलाकार भी कोई बात जमा नही पायें। फिल्म शुद्ध पारिवारिक मनोरंजक कि जगह पकाउ साबित हुई है। फिल्म देखकर मन सुंदर और मनोरंजक होने की जगह कुर्सी तोड़कर चले जाना ही उचित समझा।
फिल्म क्यों देंखे: अगर धूप और शोर से बचना चाहते हैं टेंशन दूर कर एसी मे कुछ समय बैठकर आप अपना समय निकाल सकते हैं। फिल्म नहीं देंखे: अगर आप कुछ मनोरंजन और रोमांस चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए नही है। कहे तो कुछ भी देखने लायक नही। आनंद राउत का निर्देशन कोई काम का नही कलाकारों का एक्टिंग दिखा नही। राजपाल यादव कि एक्टिंग भी कुछ खास नही दिखी, टेक्निकल कमजोर, गीत प्यार कि लोकल चली को सुना जा सकता है।