जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

मीना बाजार शबाब पर ईद की तैयारीयां शुरू

जबलपुर दर्पण। पवित्र माह रमजान शरीफ का अंतिम अशरा जहन्नम से आजादी का आज मगरिब बाद से शुरू हो रहा है। अब ईद की तैयारीयां भी शुरू हो चुकी है। रमजान शरीफ के मौके पर मछली मार्केट, नालबंद मोहल्ला, चार खम्बा, बहोराबाग से रज़ा चौक तक लगने वाला मीना बाजार अब शबाब पर आ चुका है । रात्रिकालीन तरावीह की नमाज के बाद से ही मीना बाजार मे खरीददारी के लिए जनसैलाब उमड़ रहा है। मीना बाजार मे ईद की मीठी सेवईयां के साथ साथ तरह तरह के इत्र, टोपियां , रंग बिरंगे सलवार सूट चुनरी, कुर्ता पैजामा व बच्चों से लेकर बुर्जुगों तक के अन्य जरूरत के सामानों के दुकानें सजाई गई है। मीना बाजार मे युवाओं के लिए फैंसी आइटमों की भरमार है। खाने पीने के अनेकों प्रकार के स्टाल भी बाजार मे आए हुए लोगों के लिए लगाए गए है। मुस्लिम परिवारों की बुरखा पहनी हुई महिलाएं भी अपने बच्चों से साथ मीना बाजार खरीददारी करने पहुँच रही । वरिष्ठ समाज सेवी हाजी कदीर सोनी ने बताया की संस्कारधानी के मीना बाजार की खासियत है की यहाँ पर सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोग दुकान लगाते है एवं खरीददारी भी करने आते है और अपनी जरूरत का सामान लेकर जाते है । हाजी कदीर सोनी के अनुसार दशकों से रमजान शरीफ मे लगने वाला मीना बाजार जबलपुर की गंगा जमुना संस्कृति को थामे हुए है। समाजसेवी हाजी मक़बूल अहमद रज़वी, हाजी शेख जमील नियाज़ी, पप्पू वसीम खान, मतीन अंसारी, हाजी मुईन खान, जमा खान, अमीन कुरेशी, तालिब हुसैन, हाजी तोसिफ रजा, सैय्यद शौकत अली, आदि ने मीना बाजार मे महिला पुलिस बल की अतिरिक्त मांग की है। गौरतलब है की हिन्दुस्थान मे मीना बाजार का इतिहास बहुत पुराना है। मुग़लकालीन आगरा ,दिल्ली मे भी खूबसूरत मीना बाजार सजता था । जिसमें मुग़ल रानियाँ भी खरीददारी करने जाती थी।

अफ्तार ए आम – हाई कोर्ट के सामने स्तिथ हज़रत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह कचहरी वाले बाबा की दरगाह मे आज 20 वे रोजे के मौके पर विशाल अफ्तार ए आम का एहतेमाम किया गया है। सज्जादानशीन बाबर खा बंदानवाजी, खादिम ए आला चन्गेज खान अशरफी ने रोजेदरो से ज्यादा से ज्यादा तादाद मे शरीक होने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page