कोटा में ” इंटरनेशनल एक्सीलेंस एन्ड प्राईड अवार्ड ” से सम्मानित हुए साहित्यकार गुरुदीन वर्मा

पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गांव में नियुक्त शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा रविवार 10 मार्च 024 को गोपाल किरण सेवी संस्थान द्वारा इंटरनेशनल वूमेन डे के तहत नेशनल वूमेन मंच के बैनर तले ” इंटरनेशनल एक्सीलेंस एन्ड प्राईड अवार्ड 024 ” से सम्मानित किए गए।
मीडिया को साहित्यकार वर्मा ने बताया कि उनको यह पुरस्कार उक्त संस्थान ने साहित्यिक क्षेत्र में वर्मा द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्य और योगदान के लिए दिया गया है। इस कार्यक्रम में देशभर की 50 ज्यादा प्रतिभाओं को उनके विभिन्न क्षेत्र जैसे साहित्य , शिक्षा और महिला विकास के लिए किए गए कार्यों के लिए गोपाल किरण समाज सेवी संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश सिंह निमराजे और संस्था के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
वर्मा के अनुसार इन कार्यक्रम में जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डीपी तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग भारत के अंडर सेक्रटरी लक्ष्मीचंद गौतम, प्रसिद्ध बालफिल्म गुठली लड्डू के प्रसिद्ध अभिनेता आरिफ शहड़ोली, सुनीता श्रीवास्तव, सुधांशु कुमार चक्रवर्ती, डॉ अबू होरेराह, चन्द्रशेखर खोबरागड़े, हरिनाथ शुक्ला, राधा सैनी, अनामिका कली समेत कई प्रसिद्ध हस्तियाँ और उनका परिवार भी मौजूद था।
ज्ञात हो कि साहित्यकार वर्मा को गत 26 फरवरी 024 को नेपाल के लुम्बिनी में भी शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय विशिष्ट प्रतिभा सम्मान ” से ऑनलाइन सम्मानित किया गया था। वर्मा राजस्थान के बारां जिले के बारां ब्लॉक के ठूँसरा गाँव के मूलनिवासी है और उनके द्वारा अब तक 2900 से ज्यादा रचनाओं का लेखन किया जा चुका है और पिछले 2 वर्ष में 200 से ज्यादा सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके हैं एवं पिछले दो वर्षों में उनके 80 से ज्यादा साझा काव्य संकलन तथा 6 एकल काव्य पुस्तकें प्रकाशित हो गई है। उनके द्वारा स्वरचित गीतों को बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम की आवाज में भी रिकॉर्ड किया जा चुका है।



