रथयात्रा के माध्यम से नशा मुक्ति एवं नारी जागरण का संदेश
जबलपुर दर्पण। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज, हरिद्वार में विगत 1926 से निरंतर प्रज्वलित अखंड दीप एवं गायत्री परिजनों की आराध्या माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्म के 100 वर्ष पूर्ण होने पर इनका जन्म शताब्दी समारोह विराट रूप से शांतिकुंज, हरिद्वार में मनाया जाएगा, इसी उपलक्ष्य पर गायत्री साधकों द्वारा विश्व कल्याण के निमित्त गायत्री साधना निरंतर की जा रही है। भारत के हर गांव में जाने का लक्ष्य इस शक्ति कलश यात्रा के माध्यम से रखा गया है, जो कि सभी गांवों में नशा मुक्ति, नारी जागरण , सप्त आंदोलन से जुड़ने जनमानस से आवाहन करेगी एवं गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के सतसाहित्य को घर-घर, ग्राम- ग्राम में स्थापित करने प्रेरणा प्रदान करेगी। महामंत्र गायत्री को नित्य नियम पूर्वक जप करने का संकल्प इस यात्रा के माध्यम से कराया जा रहा है। विद्यालयों में विद्यार्थियों को इस यात्रा के माध्यम जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है अनेक विद्यार्थी नशा छोड़ रहे हैं एवं पर्यावरण के संरक्षण के प्रति संकल्पित हो रहे हैं
, यात्रा का संचालन गायत्री परिवार के कर्मठ कार्यकर्ताओं सर्वश्री नरेश तिवारी, नारायण दुबे, प्रेमशंकर तिवारी, धर्मेश्वर झाड़ें, बी. बी. शर्मा, बृजेश शर्मा, कन्हैया लाल , विजय विश्वकर्मा, श्री कमल कोष्टा , गोपाल बर्मन , पी.एल. सेन, गोविंद यादव द्वारा किया जा रहा है ।