समाज निर्माण में मील का पत्थर बनेगा आनंदालय जस्टिस धर्माधिकारी

जबलपुर दर्पण। छोटे बच्चों में संस्कारों के बीज का रोपण करने वाला यह अनंत आनंदालय सुंदर समाज के निर्माण में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा यह ऐसा टकसाल है जहां सिक्के नहीं मानव गढ़े जा रहे है, आज के भौतिक युग में जहां सभी व्यक्तिगत चिंताओं में व्यस्त हैं वहीं डॉ पांसे जी द्वारा यह एक ऐसा अभिनव प्रयोग किया गया जिसकी में सराहना करता हूँ उक्त विचार जस्टिस धर्माधिकारी जी ने अनंत आनंदालय के वार्षिक महामंथन कार्यक्रम में रखे ।
निरन्त एक वर्ष से चल रहे इस सेवा भावी आयोजन में बच्चों को देश धर्म समाज संस्कृति से जोड़ने वाली निशुल्क शिक्षा दी जा रही है । इस अवसर पर बच्चों की विभिन्न प्रस्तुतियां हुई जिसमें बच्चों ने भारतीय संस्कृति, श्लोक पाठ, शिवतांडव स्त्रोत, एवं अच्छी आदतों के बारे में बताया। मुख्यातिथि के रूप में पधारे मध्यप्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह ने नई पीढ़ी निर्माण के इस कार्य की भूरी भूरी प्रसंसा की। शहर के महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू ने इसे संस्कारों की सेवा बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस कार्य के माध्यम से संस्कारधानी शब्द को सार्थकता मिलेगी । सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए आनंदालय के संचालक डॉ बी के पांसे ने कहा आज समाज मे ऐसे अनेक प्रयासों की आवश्यकता है समाज के जिम्मेदार लोगों को इस ओर ध्यान देना होगा अनंत आनंदालय में अभिनेष अटल प्रशिक्षक आचार्य की भूमिका निभा रहे हैं। आयोजन में डॉ दीपक साहू, डॉ अभिषेक नायक, डॉ अबोली पांसे, नीलिमा सिंह सहित नगर के प्रबुद्ध जन एवं अभिभावक सम्मिलित हुए।



