श्रीमद् भागवत कथा ही है भगवान श्री कृष्ण का वाग्यमय स्वरूप : पं. घनश्याम जी महाराज
जबलपुर दर्पण। श्रीहनुमत कुटी डुंगरिया में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस पर कथा व्यास पं.घनश्याम खंपरिया जी ने भक्तो को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ही भगवान श्री कृष्ण का वांगमय स्वरुप है जिसके प्रसंग को आत्मसात कर मनुष्य अपने जीवन को धन्य वाना सकता है भागवत ही प्राणी के लिए मोक्ष का माध्यम है। श्री हनुमत कुटी के संस्थापक संत श्री अधिकारी जी महाराज ने भी अपने उद्वोधन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विश्व शांति एवम् सभी क्षेत्र में धार्मिक साकर्तमता उत्पन्न कराना है जिससे आने वाली पीढ़ी के ह्रदय में धर्म का बीज बोया जा सके । साथ ही समस्त क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है आयोजन को सफल बनने के लिए समस्त ग्राम वासियों तथा क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।