भगवान श्री परशुराम प्राकट्य महोत्सव पर विशाल वाहन रैली 11 मई को बैठक में लिया निर्णय
जबलपुर दर्पण। भारतीय ब्राह्मण एकता मिशन के तत्वाधान में समस्त ब्राह्मण संगठनों द्वारा समारोह पूर्वक आयोजित किया जावेगा ब्राह्मण समाज का क्रियाशील प्रगतिशील संगठन भारतीय ब्राह्मण एकता मिशन के द्वारा आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भगवान विष्णु के षष्टम् अवतार भगवान परशुराम प्राकट्य महोत्सव आयोजन की रूपरेखा निर्धारित की गई, कार्यक्रम को सफल बनाने विभिन्न समितियां का गठन करके कार्य विभाजन का दायित्व एवं प्रभार सोंपा गया, आरती ब्राह्मण एकता मिशन के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर संजय गौतम की अध्यक्षता मे संगठन की बैठक संपन्न हुई।जिसमे सर्वसम्मति से भृगुकुल नंदन भगवान परशुराम का प्राकट्य महोत्सव समारोह आगामी 11 मई के संबंध में बैठक में व्यापक विचार विमर्श के पश्चात, कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई, बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिए गए कि वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया के अगले दिवस तदनुसार 11 मई शनिवार धन्वंतरि नगर के प्रतिष्ठित- श्री सिद्ध दुर्गा मंदिर में शाम 4 बजे से , भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा वाहन रैली के रूप में दोपहर 4:00 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में आमंत्रित विशिष्ट अतिथिगण तथा विप्र समाज के नर-नारी, एवं पूज्य संत नगर के निर्धारित रैली मार्ग से भ्रमण करते हुए, नगर वासियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान करेंगे। धनवंतरी नगर सिद्ध श्री दुर्गा मंदिर से वाहन रैली प्रारंभ होकर मिशनहरि की मडिया,सूपाताल हनुमान मंदिर होते हुए, रिलायंस पेट्रोल पंप के बाजू से एकता चौक, बी टी तिराहा, गुलौआ चौक, आनंद कुंज, पंडा की मडिया, शाही नाका,संजीवनी नगर गढ़ा से निकाली जावेगी मुख्य मार्गों से होती हुई शोभायात्रा गौतम माड़िया पहुंचकर, धर्म- सभा में परिवर्तित होगी, धर्मसभा को पूज्य संत गण द्वारा उदबोधित किया आचार्य पंडित वर्ग के आचार्यत्व में ,विधि विधान से अभिषेक ,पूजन, अर्चन, विग्रह श्रृंगार किया जायेगा, जिसमें समस्त श्रद्धाुलूजन सपरिवार पुण्य लाभअर्जित करने हेतु सादर आमंत्रित हैं, कार्यक्रम में अतिथियों का अभिनंदन ,प्रतिभा सम्मान ,समाज का प्रतिवेदन वाचन उद्बोधन, आभार अभिव्यक्ति, प्रीति भोज के साथ संपन्न होगा, भारतीय ब्राह्मण एकता मिशन के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति ने समस्त विप्रजनो तथा श्रद्धालुओ से – समारोह में सपरिवार वरद् उपस्थिति प्रदान कर ,पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया, से भारतीय ब्राह्मण एकता मिशन की बैठक पंडित अजय दुबे, अरुण चतुर्वेदी(दददू) डॉ संजय गौतम,शोभा तिवारी, चंद्रशेखर शर्मा पत्रकार,अमित दुबे,अतुल दुबे, देव कुरारिया, मनीष तिवारी,रमेश उपाध्याय, राकेश अवस्थी (बबलू), वीरेन्द्र तिवारी, आराधना दुबे, कल्पना तिवारी, ऊषा तिवारी, आंबुज पाण्डे, नीरज तिवारी, कार्तिक पाण्डे सहित वरिष्ठ विप्र पदाधिकारी उपस्थित थे, बैठक मे तैयारियों हेतु नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक करने का निर्णय लिया गया है ।