कई ग्राम पंचायतों में हुआ लाइव प्रसारण तो कहीं लटके रहे ताले

जागरूकता के अभाव में नहीं पहुंचे थे स्थानीय किसान।

डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के किसानों से वर्चुअल संबोधन सुनने के लिए सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में वर्चुअल संवाद का लाइव प्रसारण कराने के लिए पंचायत के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया था ,लेकिन कई ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का प्रसारण ही नहीं किया गया। गौरतलब है कि जिले के कई ग्राम पंचायत भवन में ताले लटके ही नजर आए तो कई ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया, लेकिन जागरूकता के अभाव में स्थानीय किसान नहीं पहुंचे थे। बताया गया कि गांव में स्थानीय किसानों को जागरूक करने ना तो मुनादी कराई गई और ना ही अन्य किसी माध्यमों से क्षेत्र के किसानों को जागरूक किया गया, जिससे प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के बारे में किसानों को जानकारी नहीं दिया गया, जिससे प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण को देखने क्षेत्र के पंचायत भवन में किसान नहीं पहुंचे थे। कूंड़ा पंचायत में तो लाइव प्रसारण किया गया, लेकिन जागरूकता के अभाव में एक भी किसान लाइफ प्रसारण देखने नहीं पहुंचा।आरोप लगाया कि क्षेत्र के किसानों को प्रसारण के संबंध में पंचायत द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई, मामले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
- मानिकपुर गांव में हुआ प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण।
जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर में सभी किसान बंधुओ को देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का लाइव प्रोग्राम एल ई डी के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किसान सम्मान निधि की सोलह सौ करोड रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में डाली गई, जिससे सभी लोगो के द्वारा ताली बजाकर खुशी जाहिर किया गया। साथ ही कृषि सुधार विधेयक से होने वाले किसानों को फायदे से किसान बंधुओं को अवगत कराया गया।,जिससे सभी किसान बंधुओ का समर्थन मिला। लाइव प्रसारण के कार्यक्रम में उपस्थित मानिकपुर सरपंच शिवेंद्र सिंह मरावी, सचिव राजेंद्र प्रसाद रजक, रोजगार सहायक उमेश कुमार रजक, पीसीओ चंदेल, कोटवार बसंत लाल रजक, पटवारी विजय श्रीवास, संतोष राय, प्रदीप झारिया, कन्हैया बागवान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



