विलम्ब से कार्यवाही क्यों की, जवाब दो-आयोग
मंगलसूत्र लूटने का विरोध करने पर लुटेरों ने गला दबाकर मार डाला था
जबलपुर दर्पण। शहर के माढ़ोताल थानांतर्गत गत दिनों दो बाइक सवार चार युवकों द्वारा एक गर्भवती महिला को गला दबाकर उसकी हत्या करने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बोलरो सवार परिवार पर लूटेरो ने हमला कर दिया। जिसमें महिला ने मंगलसूत्र लूटने का विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ भोपाल में सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टण्डन ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई तथा पीड़ितों के द्वारा पुलिस में रिपोर्ट करने के प्रयास में गोहिलपुर थाना, माढ़ोताल थाना से सम्बन्धित पुलिस अधिकारी/कर्मी के द्वारा की गई उपेक्षा/विलम्ब के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।