कॉलेज चलों अभियान’ सत्र 2024-25 का शुभारंभ

”जबलपुर दर्पण। कॉलेज चलो अभियान“ का शुभारंभ आज शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय, जबलपुर में किया गया। जिसमें विद्यार्थियों हेतु ई-प्रवेश की नियमावली, शासन की समस्त छात्रवृत्तियों एवं महाविद्यालय में प्रवेश की प्रत्येक चरण की समय सारिणी एवं महाविद्यालय फीस का विवरण बेनर एवं पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
“कॉलेज चलो अभियान” प्रभारी प्रो. अरुण शुक्ल ने बताया कि आज अभिभावक एवं विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की जानकारी एवं नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थी के कॅरियर की संभावनाओं को दृश्टिगत् रखते हुये विद्यार्थियों को ई-प्रवेश हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है। विद्यार्थियों को उनकी अभिरुचि एवं क्षमताओं को ध्यान में रखकर विषयों का चयन करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। महाविद्यालय प्रवेश प्रभारी डॉ. राजेश शामकुंवर ने बताया कि प्रवेश हेतु लगातार विद्यार्थी महाविद्यालय में उपस्थित हो रहे है एवं विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की प्रवेश संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। अभी तक 482 विद्यार्थी एवं 128 अभिभावक ई-प्रवेश संबंधी जानकारी हेतु महाविद्यालय में उपस्थित हो चुके है। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.शैलप्रभा कोष्टा के साथ अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी के साथ विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।