कचहरी दरगाह मे उर्स 29 से

जबलपुर दर्पण। हाई कोर्ट के सामने स्तिथ हजरत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती कचहरी वाले बाबा रहमतुल्ला अलैह के उर्स शरीफ की तैयारियां शुरु हो चुकी है। गौरतलब है कचहरी वाले बाबा की दरगाह जबलपुर मे कौमी एकता की मिशाल है । कचहरी वाले बाबा की दरगाह मे शहर के अलावा देश के अन्य शहरों से भी सभी धर्म के लोग हाजरी पेश करने आते है। अकीदतमंद बताते है की बाबा साहब के यहाँ सभी मुरादें पूरी होती है। ख़ादिमे आला चंगेज खान अशरफी ने बताया की आगामी 29 मई से बाबा साहब का 5 दिवसीय उर्स शुरु हो जाएगा जिसमे अक़ीदतमंदो का हुजूम उमड़ेगा इसलिए दरगाह शरीफ मे व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। क़व्वाली – हजरत कचहरी वाले बाबा की दरगाह मे होने वाली क़व्वाली पूरे प्रदेश मे मशहूर है। भारत के तमाम मशहूर क़व्वाल अपनी क़व्वाली दरगाह शरीफ मे पेश कर चुके है। इस साल हिंदुस्तान के मशहूर क़व्वाल रेहान अली साबरी ( मेरठ) 31 मई को एवं सलीम साबरी (कपासन राजस्थान) 1 जून को रात्रि 9 बजे अपनी क़व्वाली पेश करेंगे



