शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 10 जून तक बढ़ाई गई पंजीयन की अंतिम तिथि
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में संचालित शासकीय आईटीआई डिंडौरी शहपुरा एवं नवीन शासकीय आईटीआई करंजिया, बजाग, समनापुर, मेहंदवानी एवं अमरपुर में कुल 492 सीटों के लिए आईटीआई में प्रवेश हेतु पंजीयन की प्रक्रिया 01 मई से प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 10 जून तक बढ़ाई गई है। आईटीआई प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर,टर्नर, फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, स्विंग टेक्नोलॉजी, सोलर टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के तकनीकी प्रशिक्षण के लिए प्रवेश के पंजीयन की प्रक्रिया 10 जून तक बढ़ा दी गई है। तकनीकी ज्ञान एवं कौशल के क्षेत्र में स्वरोजगार और रोजगार के अवसर व भविष्य निर्माण के लिए न्यूनतम दसवीं कक्षा पास आवेदक प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं ऐसे आवेदक जो शासन के नियम अनुसार छात्रवृत्ति हेतु पात्र हैं उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी एवं सभी संबल कार्ड धारक आवेदकों को प्रशिक्षण शुल्क में छूट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। संस्था में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से विभाग के पोर्टल https://dsd.mp.gov.in पर प्रवेश रजिस्ट्रेशन 2024 में जाकर पंजीयन कर सेकेंगे, अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई शहपुरा एवं डिंडौरी से संपर्क करें।