तीनों सेना में एक जुटता की भावना बढ़ाएं कैडेट : जनरल मनोज पांडे
जबलपुर दर्पण। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रशिक्षण लेने वाले कैडेट से तीनों सेना में एकीकरण तथा तालमेल की भावना बढ़ाने की जरूरत पर विशेष बल दिया है। जनरल मनोज पांडे ने पुणे में खड़कवासला स्थित अकादमी के खेतरपाल परेड ग्राउंड में शुक्रवार को 146वें में कोर्स की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। परेड में कुल 1265 कैडेटों ने भाग लिया जिनमें से 337 कैडेट इस कोर्स के थे इन केडेटों में भूटान, ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार और मालदीप सहित मित्र देशों के 19 कैंडेटो सहित सेना के 199 नौसेना की 38 और वायु सेवा के 100 कैंडेट शामिल है। परेड में 24 महिला केडेटो की टुकड़ी जो अभी तीसरे और चौथे प्रशिक्षण सत्र में है, ने भी भाग लिया। सैन्य नेतृत्व के उद्गम के रूप में जाना जाने वाला एनडीए देश का प्रमुख संयुक्त सेवा प्रशिक्षण संस्थान है।
अकादमी में 146 वा कोर्स जून 2021 में हुआ था और तीन साल की कठोर सैन्य प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद कैडेट एक भव्य समारोह में पास हुए। कैडेट अब अपनी संबंधित प्री कमीशन ट्रेनिंग के लिए जाएंगे ।
जबलपुर के ज्वाय सीनियर सेकेंड्री स्कूल के मेधावी छात्र व प्रतिभावान कैडेट रितिक रोशन भी 146 कोर्स के हिसा थे | कैडेट रितिक रोशन, श्रीमती कनक सिन्हा राकेश रोशन के होनहार पुत्र एवं नैनसी कुमारी के भाई है। रितिक का एक वर्ष का आगामी ट्रेनिंग (आईएमए देहरादून) होगा।