नो फ्लाइंग डे को लेकर वृहद बैठक संपन्न
जबलपुर दर्पण। आज वायु सेवा संघर्ष समिति द्वारा 6 जून नो फ्लाइंग डे की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हर वर्ग एवं श्रेणी के व्यक्ति उपस्थित थे। वायु सेवा संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने बताया की आगामी 6 जून को नो फ्लाइंग डे को लेकर जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों के नागरिकों में खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि जबलपुर को मुंबई से सीधी फ्लाइट प्राप्त होने के बाद अब संघर्ष पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद एवं कोलकाता के लिए हो रहा है। नो फ्लाइंग डे के दिन बड़ी संख्या में जबलपुर के जनमानस, आंदोलन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। आज की समीक्षा बैठक में उक्त महत्वपूर्ण दिन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया तथा डुमना में होने जा रहे हैं रहे प्रदर्शन की तैयारी को भी मूर्त रूप प्रदान किया गया। समिति के शंकर नागदेव, डॉक्टर पी जी नाजपांडे, जितेंद्र पचौरी, बालदीप मैनी, मनु तिवारी ने इस अवसर पर बताया की जबलपुर में होने जा रहे इस अनोखे प्रदर्शन को लेकर प्रदेश एवं देश में कौतूहल है तथा सभी यात्री जो उक्त दिन यात्रा करेंगे वह भी अपना समर्थन इस आंदोलन को देंगे। समिति के गीत शरत तिवारी, अनूप अग्रवाल, सोहन परोहा, बसंत मिश्रा, अमिताभ राव, दीपक सेठी, अरुण पवार ने बताया की आंदोलन में महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है तथा सभी संघर्ष के इस आंदोलन में जबलपुर को विभिन्न शहरों से वायु मार्ग से जोड़ने का संकल्प लेकर यह कार्य कर रहे हैं। वायु सेवा संघर्ष समिति के संदेश जैन, आरिफ बेग, मनोज जसाठी, मनीष कौशल, प्रीति चौधरी, बिंदु पांडे, संगीता तिवारी, स्वाति मिश्रा, कुसुम चौबे, इंद्र कुमार सोनी आदि ने जबलपुर के जनमानस से आवाहन किया है की वह इस महत्वपूर्ण एवं बहुमूल्य आंदोलन को अपना समर्थन दें तथा यात्रियों से भी आग्रह किया गया है कि वह उस दिन वायु यात्रा ना करें एवं वायु सेवा का बहिष्कार करें।