अवैध रेत उत्खनन करते हुए तीन मजदूरों की मौत :जिम्मेदार कौन?

जबलपुर दर्पण। सिहोरा तहसील के गोसलपुर थाना अंतर्गत कटरा रमखिरिया बरनों नदी पर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था। इसी दौरान करीब 6 मजदूर रेत की खदान के धसकने से दबे रह गए है। उसी समय आसपास गांव के लोगों में अफला तफली मच गई। लोगो ने तुरन्त घटनास्थल की पुलिस को सूचना दिया । और पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिसमें तीन मजदूर राजकुमार पिता कैलाश खटीक , मुकेश पिता छंगन और मुन्नीबाई बसोर पति छंगन की मौत हो गई। चौथा युवक गम्भीर घायल है। जिसका सिहोरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह सभी मजदूर रमखिरिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत कटरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हाला कि पुलिस ने मृतक शवों को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा ने बताया कि रेत के धसकने से रेत उत्खनन कर 6 मजदूर रेत मै दब गए थे। जिसमें एक महिला सहित दो पुरुषों की मृत्यु हो गई है। तीन लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। माइनिंग विभाग को सूचित किया जा चुका है। ताकि उचित कार्रवाई हो सके।