प्रकृति संरक्षण एवं जीवन रक्षा के लिए वृक्षारोपण आवश्यकःडॉ. श्रीमती संतोष जाटव

जबलपुर दर्पण। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं एन.एस.एस.के संयुक्त तत्वाधान में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें डॉ. श्रीमती संतोष जाटव, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, जबलपुर संभाग, जबलपुर ने वट एवं पीपल का वृक्षारोपण करते हुये संदेश दिया कि प्रकृति के संरक्षण एवं जीवन रक्षा के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और अपने आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.ए.सी.तिवारी, प्रो. अरूण शुक्ल, संभागीय समन्वयक, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, डॉ. धुव्र दीक्षित, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. राजेश शामकुॅवर, डॉ. रूपेन्द्र गौतम, डॉ. शिवचंद्र वल्के एनएसएस प्रभारी, डॉ. शिवेन्द्र सिंह परिहार, डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, सुखदेव चौरसिया के साथ महाविद्यालय के 48 विद्यार्थी उपस्थित रहे।