नदी मे डूबने से हुई अधिवक्ता की मौत पर क्या कार्यवाही हुई-आयोग
जबलपुर दर्पण। शहर के ग्वारीघाट थानान्तर्गत नर्मदा नदी के जिलहरी घाट में नहाते समय एक अधिवक्ता के डूबने के कारण गत दिनों मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मृतक अधिवक्ता अंकित पाटीदार (27 वर्ष) मूलतः देवास शहर के विजय नगर में रहकर विधि व्यसाय कर रहा था औऱ नहाने जिलहरी घाट गया था।
इसी तरह एक अन्य प्रकरण में सहजपुर निवासी लापता युवक का शव भेड़ाघाट थानान्तर्गत सरस्वती घाट पर उतराता मिलने की घटना सामने आई है। घटना स्थल से पुलिस ने शव को बाहर निकालवा कर शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर दोनों मामलो में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के कलेक्टर से मामले की जांच कराकर, मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।