संत अलॉयसियस महाविद्यालय में एनसीसी ग्रुप कमांडर का भ्रमण

जबलपुर दर्पण। जबलपुर ग्रुप एन.सी.सी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए.जी बरबरे ने संत अलॉयसियस का भ्रमण किया उन्होने प्राचार्य डॉ. फा. जे बेन एन्टोन रोज से मुलाकात की तत्पश्चात् एन.सी.सी केडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें खुद को नए विचारों, नवाचारों के लिए खुला रखना चाहिये साथ ही उन्होने केडेट्स को अपने लक्ष्य के प्रति सजग एवं दृढ़ रखने हेतु प्रेरित किया “सपने वो नहीं जो सोते समय देखे जाये सपने वो है जो आपको सोने न दे” डॉ. ए पी जे अब्दूल के कथनो पर जोर देते हुए कहा कि हमें भी अपने लक्ष्यों को कभी आँखों से ओझल नहीं होने देना चाहिए और इसके लिए निरंतर परिश्रम करना चाहिए । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में 2एमपी गर्ल्स बटालियन के कमॉडिंग ऑफीसर कर्नल दिनेश जयसवाल का मार्गदर्शन रहा एवं एन.सी.सी अधिकारी मेजर डॉ. सोनल राय की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ. अंजली डिसूजा, सब ले डॉ. सजय रजक, केप्टन अमित यादव एवं जी. सी. आई शार्मिला चक्रवर्ती उपस्थित थे।



