जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
गौवंश की निर्मम हत्या घोर पाप है

जबलपुर दर्पण। गौवंश की निर्मम हत्या घोर पाप हैसनातन धर्मगुरु बृज बिहारी सरकार ने वेदना से आक्रोशित होकर कहा कि विगत दिवस सिवनी के पास हुए गौवंश की नृसंश कत्लेआम करने वाले हत्यारों को कठोर से कठोर सजा के दिए जाने की सरकारों से अपील की है और ये भी कहा है कि हमारी गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने का आग्रह भी किया है।



