जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

श्री विवेक कृष्ण तन्खा द्वारा 400 निःशुल्क सिलाई मशीनों का किया वितरण

जबलपुर दर्पण। जानकारी प्रदान करते हुए बलदीप सिंह मैनी ने आज बताया कि 2 अक्टूबर 2023 को सुबह 11.30 बजे मानस भवन प्रांगण में राज्यसभा सांसद, प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी के जन्मदिवस के अवसर को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को अपना जन्मदिन समर्पित करते हुए जबलपुर नगर और आसपास के क्षेत्रों की 400 चिन्हित गरीब महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया I

उपरोक्त सिलाई मशीनों का प्रबंध श्री विवेक तन्खा जी के परिवार द्वारा किया गया I मानस भवन का हॉल आज गरीब और जरूरतमंद महिलाओं द्वारा पूर्ण रूप से भरा हुआ था I श्री तन्खा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे और उनका परिवार लगातार गरीबों के उत्थान और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है I उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस सरकार के आने पर वे जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों की 5000 गरीब महिलाओ को रोजगार प्रदान करने के साधन उपलब्ध कराएँगे उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार के द्वारा जबलपुर शहर में केबिनेट मीटिंग करवाकर हजारो-करोड़ो के कार्य स्वीकृत कराये थे वे पुनः एक बार कटिबद्ध हैं कि कांग्रेस सरकार आने पर वे एक बार फिर केबिनेट मीटिंग करवाकर नगर में लगभग 10 हजार करोड़ रूपए के कार्य स्वीकृत कराकर हजारो युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करवाएंगे I विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति, विधायक श्री तरुण भनोट, विधायक श्री लखन घनघोरिया, विधायक श्री संजय यादव और विधायक श्री विनय सक्सेना ने अपने-अपने संबोधनों में तन्खा जी के संकल्प और आज के 400 सिलाई मशीनो के वितरण के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा की वे तन्खा जी के किये गये संकल्प और अपनी तरफ से भी यही प्रयास करेंगे कि किसी भी गरीब और जरूरतमंद महिला या बहन की आँख में आंसू न आ पाये I

रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री मंजीत सिंह एवं आने वाले रोटरी गवर्नर श्री अखिल मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रोटरी का भी यही प्रयास है कि इस वर्ष महिला सशक्तिकरण हेतु कार्य कर महिलाओ को संबल प्रदान किया जाये I वे पूर्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री तन्खा के आज के इस आयोजन से बहुत प्रसन्न हैं कि उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए आज 400 सिलाई मशीने उपलब्ध करवाई हैं I

महापौर श्री जगत बहादुर अन्नू ने कहा कि वे श्री तन्खा द्वारा किये गये समाज सेवा के कार्यो से सदैव प्रेरणा लेकर अच्छा कार्य करने की कोशिश करते हैं I मंचासीन अतिथियों का धन्यवाद श्री जगत बहादुर अन्नू द्वारा देते हुए उन्होंने मंचासीन श्री वरुण तन्खा और श्रीमती तान्या तन्खा को भी इस आयोजन हेतु बधाई देते हुए समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का स्वागत किया I

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री बलदीप मैनी द्वारा किया गया I श्री आरिफ बेग, श्री ताहिर अली ( पूर्व पार्षद), श्री सत्येन्द्र ज्योतिषी, श्री योगेश गनोरे, डॉ. विनय तिवारी, इंद्रा कुमार सोनी, राहुल बघेल, एड. सौरभ नेमा, शोहराब गौहर का कार्यक्रम हेतु सहयोग रहा और अतिथियों का स्वागत सभी रोटरी क्लब से पधारे सभी अध्यक्षों द्वारा किया गया I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88