एकदिवसीय- सत्संग हुआ सम्पन्न
जबलपुर दर्पण। रविवार को कटंगा टीवी टावर के सामादायिक भवन में संत रामपाल महाराज के सानिध्य एकदिवसीय आध्यात्मिक सत्संग आयोजन एल ई डी के माध्यम से किया गया, जिसमें मनुष्य जीवन का मूल कर्तव्यों , शास्त्रों में छुपे गूढ़ रहस्यों व परमात्मा प्राप्ति के मार्ग का अमर संदेश दिया गया।इस अनमोल सत्संग में दूर दूर से सेंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर अमृतमयी वचनों का लाभ प्राप्त किया। सत्संग में परमेश्वर कबीर जी की लीलाओं को बताया गया जिसमें कबीर साहेब गोरखनाथ से कहतें है कि मैं कबीर साहेब ना बूढ़ा हूं,ना जवान रुप में रहता हूं जो ईश्वरीय शक्ति का प्रतीक है।यह तो मैं लीलामयी शरीर में आपके समक्ष हूं।यह सुनकर गोरखनाथ जमीन से सात फीट ऊंचे त्रिशूल के ऊपर के भाग पर अपनी सिद्धि शक्ति से उड़ कर बैठ गए और कबीर साहेब जी से कहते हैं कि अगर तुम्हारे पास शक्ति है तो आओ मेरे बराबर बैठो। तब कबीर साहेब जी ने अपनी पराशक्ति का प्रदर्शन किया ,जेब से एक कच्चे धागे की लम्बी रील थी जो डेढ़ सौ फीट लम्बा धागा लिपटा हुआ था, और धागे का एक सिरा पकड़ा और आकाश में फेंक दिया,वह सारा धागा उस बंडल से निकल कर सीधा खड़ा हो गया और कबीर साहेब जमीन से उड़े डेढ़ सौ फीट सीधे खड़े धागे के ऊपर वाले छोर पर बैठ गए फिर गोरखनाथ से कहतें है आओ गोरखनाथ बराबर से चर्चा करते हैं। गोरखनाथ ऊपर उडने की चेष्टा करते हैं लेकिन उल्टा जमीन पर जा गिरतें है।