मुंबई सीधी वायुसेवा से जबलपुर वासियों में उत्साह
जबलपुर दर्पण। जबलपुर से मुंबई सीधी वायुसेवा के शुभारंभ के अवसर पर नगरवासियों में बेहद उत्साह देखा गया तथा बहुत बड़ी संख्या में फ्लायर्स ने जबलपुर से मुंबई तक की सीधी यात्रा की। इस अवसर पर वायुसेवा संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने बताया कि मुंबई वायुसेवा के आरंभ होने से जबलपुर देश की आर्थिक राजधानी से सीधे जुड़ गया है तथा नगर के उद्योग व्यापार जगत, चिकित्सा क्षेत्र एवं उच्च शिक्षा के लिए बाहर पढ़ रहे हैं युवाओं में भी इस वायु सेवा को लेकर अच्छा उत्साह देखने में आया है।
समिति के हिमांशु खरे, मनु तिवारी ने बताया कि वायु सेवा संघर्ष समिति द्वारा पिछले लगभग तीन माह से जबलपुर की फ्लाइट कनेक्टिविटी को लेकर वृहद आंदोलन किया जा रहा है जिसके फल स्वरुप जबलपुर को मुंबई की सीधी वायु सेवा प्राप्त हुई तथा आगामी 1 सितंबर से जबलपुर बेंगलुरु से भी जुड़ने जा रहा है। इसी तारतम्य में आज समिति के सदस्यों ने जबलपुर विमानतल पहुंचकर इंडिगो वायुसेवा के स्थानीय प्रबंधन से भेंट कर उन्हें मुंबई वायुसेवा के लिए धन्यवाद दिया तथा इंडिगो कंपनी के कार्यपालक निदेशक के नाम एक पत्र भी सौंपा जिसमें जबलपुर को पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता आदि शहरों से जोड़ने की मांग भी की। इस अवसर पर वायुसेवा संघर्ष समिति के जितेंद्र पचौरी, बसंत मिश्रा, अरुण पवार, प्रीति चौधरी आदि उपस्थित थे।