पोधारोपड़ के रखरखाव व संरक्षण के लिए राशि जारी करने की मांग
डिंडौरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले भर में हो रहे वृक्षारोपण के रखरखाव व संरक्षण के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू व्यवहार ने जिला पंचायत की मद से राशि जारी करने की मांग की है। इसी तत्परता में जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत चटुवा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सिद्ध टेकरी में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों की मौजूदगी में 200 से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया, एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था, जिसको सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उत्साहित हैं। बताया गया कि चटुवा सिद्ध टेकरी में कराए जा रहें वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधियों समेत स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए विविध प्रजाति के पौधरोपण कर देख रेख करते हुए संरक्षित करने का संकल्प लिया हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्यवहार ने पौधा रोपण सफल बनाने सुरक्षा एवं रख रखाव के लिए जिला पंचायत मद की राशि जारी करने को हेतु अधिकारियों को कहा हैं, जिससे पौधो का सही तरह से पोषण हो सके। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू व्यवहार, जनपद सदस्य संतोष सिंह चन्देल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखिलेश कटारे, पीसीओ दिलीप श्रीवात्री, सरपंच रामनरेश धुरैया, उपसरपंच दिनेश तिवारी, पंच सुरेश चन्देल, बिहारी, मनीष,अशोक ठाकुर, कृष्ण कुमार, मनोज, रामू, पंचायत सचिव राममिलन परमार, रोजगार सचिव नरेश ठाकुर, समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे हैं।