एक पेड़ माँ के नाम’ डिस्पेंसरी परिसर में वृक्षारोपण
जबलपुर दर्पण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे एक पेड़ मा के नाम अभियान के तहत केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना की डिस्पेंसरी नम्बर 1 के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वी0 के0 झारिया ने अपनी माँ की पुण्यतिथि की स्मृति में अपने कार्यालय परिसर में फलदार, व छायादार वृक्षों का रोपण किया। अनिल शुक्ला ने बताया कि इस खास मौके पर डॉ. वी.जी राव, डॉ. तहलियानी, एव डॉ. टिंपल सुगंध सहित स्टाफ के सौरव जेफ, आनंद कुमार, विनोद राउत, सचिन पटले, अनुराग यादव व सरिता राउत का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। वृक्षारोपण का उद्देश्य डॉ. वी0के0 झारिया की माँ की याद में पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य था। डॉ. झारिया उन्होंने कहा, कि “यह पहल न केवल हमारी माताओं की याद में है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण सुनिश्चित करने का एक प्रयास भी है।”सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से वृक्षारोपण में भाग लिया और प्रेरणा दी की सभी एक पेड़ लगाए ताकि हमारी पृथ्वी पर बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सके डॉ. वी.के. झारिया ने वृक्षारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखते हैं। प्रत्येक पेड़ आने वाली पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है। सभी ने संकल्प लिया कि वृक्षों के रोपण के अभियान को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास निरंतर जारी रखना हम सब का कर्त्तव्य है।