नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं बाबू जगमोहनदास
कांग्रेस ने मनाया 61 वां स्मृति दिवस समारोह
जबलपुर दर्पण। जबलपुर को संस्कारधानी के साथ ही षिक्षा राजधानी बनाने का गौरव बाबू जगमोहनदास को जाता है। उनके कार्यकाल में ही संस्कारधानी को जबलपुर विष्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और महिला शिक्षा के क्षेत्र में होम साइंस कॉलेज की सौगातें मिलीं। मध्यप्रदेष के गठन के बाद प्रदेष को चंहुमुखी विकास के चौराहे तक ले जाने में संस्कारधानी के लाडले सपूत बाबू जगमोहनदास का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सहकारिता आंदोलन से लेकर महिला षिक्षा तक, समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास हो, यही जगमोहनदास जी का सपना रहा। सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में बाबू जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वर्तमान में और नई युवा पीढ़ी के लिए वे प्रेरणास्रोत हैं। उक्त बांतें एल्गिन अस्पताल चौराहा (रानी दुर्गावती अस्पताल) स्थित प्रतिमा परिसर में बाबू जगमोहनदास जी के 61 वें स्मृति दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने कहीं।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व मंत्री कौषल्या गोंटिया, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष डॉ नीलेष जैन, समाजसेवी बाबू विष्वमोहन, कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष सतीष तिवारी, षिवकुमार चौबे, रिजवान अली कोटि, टीकाराम कोष्टा, सुधीर पांडे, रज्जु सराफ, गुड्डू नबी, महेष तिवारी, रंबल विष्वकर्मा, सिद्वांत जैन, श्याम सोलंकी, अवधेष गुप्ता, उमेष पटेल, चमन पासी, प्रवेंद्र सिंह, नारायण पांडे, सदानंद मिश्रा, राकेष चक्रवर्ती, सुनील सराठे, नितेष गुप्ता, विजय नेमा, सतेंद्र मिश्रा, अलकेष गुप्ता, रमेष बड़कुल, मोनू खंडेलवाल, गोपाल मिश्रा, दिनेष ठाकुर, डॉ मनीष सराफ, जयदीप मिश्रा, आकाष तिवारी, डॉ नीलेष पांडे, डॉ विकाष सिंह, डॉ एसपी मंत्री, देवेंद्र पांडे सहित कांग्रेस सेवादल और एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और बाबू जगमोहनदास जी को पुष्पाजंलि अर्पित की। समापन पर निःषक्तजनों को भोजन का वितरण भी किया गया।