शिवलिंग निर्माण महारुद्र यज्ञ एवं महा रुद्राभिषेक, महा आरती

जबलपुर दर्पण। जय मातेश्वरी भक्त परिवार समिति द्वारा आयोजित 1 अगस्त से 6 अगस्त तक गृहस्त संत पं तरुण चौबे जी महाराज के सानिध्य में शिवलिंग निर्माण महरुद्र यज्ञ एवं महा रुद्राभिषेक रविवार चौथा दिन मध्य जबलपुर विधायक कैविनेट मंत्री लोक निमार्ण विभाग राकेश सिंह जी ने महाराज जी आशीर्वाद लिया, सांसद आशीष दुबे जी का माल्यापर्ण कर आशीर्वाद लिया।विधायक लखन घनघोरिया जी ने सपरिवार शिवलिंग निर्माण ,अभिषेक कर महाराज तरुण चौबे जी सपरिवार आशीर्बाद लिया ,विधायक अशोक रोहाणी जी ,डॉक्टर जितेंद्र जामदार जी,पूर्व विधायक शरद जैन जी,ने महाराज पं तरुण चौबे जी का माल्यापर्ण कर आशीर्वाद लिया।आयोजन में आये पूण्य कार्यक्रम की सराहना की। हजारों भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग बनाये,अभिषेक कर महा आरती में शामिल हो पूण्य लाभ लिया। अभिषेक के बाद महाराज जी ने महाआरती की,सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व भक्तों ने धर्म लाभ कमाया, भगवान भोले नाथ भजनों कार्यक्रम में भजन सम्राट मनीष अग्रवाल ,उमेश जोहरी ,इशिता विश्कर्मा,सबिता मिश्रा ने भजनों की प्रस्तुति की।जय मातेश्वरी भक्त समिति के अध्यक्ष अनिल पाठक,महारुद्र यज्ञ प्रभारी पंकज दुबे ,सचिव अजय अग्रवाल, शैलेन्द्र ,आशीष पांडे शैलेन्द्र दुबे,व बाहर से आये भक्तों ने जय जय भालेनाथ का जयकारा लगाया।



