सी एस सी केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को मिल रहा विभिन्न योजनाओं का लाभ
जबलपुर दर्पण। कॉमन सर्विस सेंटर के तत्वाधान में 12 अगस्त को ग्रामीण एवं शहरी सीएससी संचालक की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सी एस सी, जिला कार्यालय जबलपुर में किया गया, उक्त कार्यशाला में भोपाल से पधारे सीएससी के राज्य प्रबंधक अतुलित राय ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश वीएलई को सीएससी की सारी सेवाओं का प्रशिक्षण प्रदान करना था, कार्यशाला में सी एस सी के राज्य प्रमुख अतुलित राय ने सीएससी संचालंको को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सीएससी ऐसा पोर्टल है जिस पर केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं उपलब्ध हैं। समग्र ekyc,बिजली बिल,आधार, बैंकिंग, ई श्रम, आयुष्मान, पासपोर्ट, पेन कार्ड, बीमा, मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन, बस एवं हवाई जहाज टिकिट, ग्रामीण ई स्टोर, प्रधान मंत्री फसल बीमा , टेली लॉ जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं सी एस सी के द्वारा जन जन तक प्रदान की जा रही हैं। सीएससी भोपाल से आए हुए राज्य प्रमुख ने सी एस सी की सर्विस के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सी एस सी संचालकों की कई समस्याओं का निराकरण किया साथ ही कार्यशाला के पश्चात सी एस सी जिला कार्यालय के आधार सेवा केंद्र का जायजा लिया। उक्त कार्यशाला में सीएससी के सीनियर मैनेजर अनुराग सिंह एवं बड़ी संख्या में जिले से आए हुए वीएलई उपस्थित रहे।