पुलिस परेड ग्राउंड में अफसरों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल
जबलपुर दर्पण। देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस खिर्सल कर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परेड की रिहर्सल दौरान पुलिस जवानों और प्रतिभागियों ने आज पुलिस परेड ग्राउंड में जमकर पसीना बहाया। फुल ड्रेस रिहर्सल दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने झंडा फहराने के बाद सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी सोनाक्षी सक्सेना, एएसपी समर वर्मा, एएसपी प्रदीप शेण्डे, एएसपी सोनाली दुबे, एएसपी सूर्यकांत शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गुरुवार 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में बैंड दल सहित करीब 10 से अधिक प्लाटून भाग दबैंड की धुन पर पुलिस जवानों और उस्तादों के निर्देशों का पालन कर प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ कदमताल करते हुए समारोह के लिए परेड को बेहतर बनाने के लिए जमकर पसीना बहाया। भारत की आजादी के 78 वर्ष पूरे होने पर होने वाली इस समारोह को यादगार बनाने के लिए हर प्रयास किए गए है।
जिला सीमा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड व एयरपोर्ट में चौकसी बढ़ी आजादी की सालगिरह के जश्न पर संपूर्ण जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले की सीमा प्रवेश सहित एयरपोर्ट, होटल एवं प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों में पुलिस द्वारा सत्त चौकसी की जा रही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस देहात क्षेत्रों सहित शहरी इलाकों पर लगातार गश्त कर रही है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सत्त निगरानी के रखने के आदेश दिए हैं। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह दौरान सरल यातायात की व्यवस्था भी की जा रही है।
डॉग स्क्वॉड टीम ने शुरू की जांच बीते 2 दिनों से पुलिस शहर की सभी छोटी-बड़ी होटल एवं लॉज में दूसरे जिला प्रदेश और देश से आकर ठहरे हुए व्यक्ति का अपडेट रिकॉर्ड भी चेक कर रही है। इधर बम एवं डॉग स्क्वॉड की टीम भीड़भाड़ वाले इलाके, सार्वजनिक स्थल, मॉल, बस स्टेण्ड सहित अन्य स्थानों में लगातार चैकिंग कर रही है।
लेंगे। एनसीसी सहित चयनित छात्र-छात्राएं भी समारोह में भाग लेंगे। आज सुबह करीब 7:30 बजे से शुरू हुई फाइनल रिहर्सल दौरान जिला पुलिस की