अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला ने सावन सुंदरी प्रतियोगिता का किया आयोजन
जबलपुर दर्पण। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद लॉर्डगंज शाखा चंदना संभाग के तत्वावधान में सावन सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें पहले चरण में दीप प्रजवलन मंगलाचरण ध्वज गीत के द्वारा शुभारंभ किया, कार्यक्रम के प्रारंभ शाखा अध्यक्ष पूजा विद्यार्थी द्वारा किया गया, कार्यकारिणी की मीटिंग में आगामी माह के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई, शाखा सचिव मनीषा जैन एवं कोषाध्यक्ष रीता जैन ने सभी सदस्यों को तिलक वंदन रक्षा सूत्र बांधकर सम्मान किया गया, सभा का द्वितीय चरण का संचालन संभाग अध्यक्ष श्रीमती संध्या जैन कौशल द्वारा किया गया, डॉ संध्या जैन द्वारा रक्तदान करने वाली वीरांगनाओ का सम्मान मेडल द्वारा किया गया, संभाग सचिव श्वेता मोदी, चक्रेश जैन पन्नी, कल्पना जैन विजय हार्डवेयर का सम्मान किया, कार्यक्रम में निर्णयिका के रूप में चेलना संभाग की संभाग अध्यक्ष श्रीमती सविता जैन, संभाग सचिव श्रीमती रेशमा चौधरी का आतित्य प्राप्त हुआ, सभी प्रतियोगी ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया, जिसमें हमारी प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती साधना बडकुल को को सावन सुंदरी का अवार्ड प्राप्त हुआ, प्रांतीय उपाध्याय श्रीमती निशा चौधरी फर्स्ट रनर अप एवं प्रांतीय संगठन मंत्री श्रीमती शशि प्रभा जैन सेकंड रनर अप रही, कार्यक्रम में भूतपूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डॉ कुसुम, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती मणी जैन, प्रांतीय विशिष्ट अधिकारी संध्या शांत, सुषमा जैन, पूर्व पाषर्द डॉक्टर मंजूलता, प्रेमलता, प्रीति सिंघई, चित्रा जैन, सुषमा सिटी, सुशीला नेता, श्रीमती रीता चौधरी,नीलम, पुष्पा ओसिन, नीरा सिंघई, प्रतिभा जैन सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ, संभाग अध्यक्ष श्रीमती संध्या कौशल, संभाग सचिव श्रीमती श्वेता मोदी, अध्यक्ष श्रीमती पूजा विद्यार्थी, सचिव श्रीमती मनीषा जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती रीता पनी आदि लोग मौजूद रहें ।