प्रान्तीय शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर जिला ब्यूरो प्रशांत कुर्मी(सोनू)।
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में गुरुवार 13 अगस्त को प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक के शिक्षकों ने अनिविभागीय कार्यालय पहुँचकर 21 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन एसडीएम राजेश शाह जी को सौंपा। ज्ञापन मे प्रमुख रुप से नियुक्ति शब्द की जगह राजपत्र में किये जाने , ग्रेजुएटी, अनुकम्पा, पेंशन का लाभ दिये जाने, शिक्षको को कोरोना योद्धा का दर्जा देते हुए 50 लाख का बीमा सहित पेंशन , अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिए जाने, लम्बित स्कूल शिक्षा विभाग ने नियुक्ति आदेश जारी किए जाने, 6 वे वेतनमान की विसंगतियां दूर किये जाने, 7 वे वेतनमान का एरियर दिये जाने, शेष एम्प्लॉई कोड जारी किए जाने, अनुकम्पा नियुक्ति हेतु बीएड डीएड सहित पात्रता परीक्षा पास करने की बाध्यता को समाप्त किये जाने, एईओ पदो पर जल्द नियुक्ति किये जाने, लंबित महंगाई भत्ते दिए जाने, ग्रेजुएटी का लाभ दिये जाने, संविदा शिक्षकों का जल्द संविलियन किये जाने, गुरुजियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा गणना किये जाने , उच्च माध्यमिक शिक्षको को हाई स्कूल प्राचार्य बनाये जाने एवं आहरण संवितरण अधिकार दिए जाने, शिक्षको की क्रमोन्नति किये जाने, ट्रांसफर नीति जारी किए जाने, समस्या निराकरण हेतु सिटीजन चार्टर बनाये जाने, 20-50 फार्मूले से समाप्त 16 शिक्षको की सेवाएं बहाल किये जाने, माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित किये जाने , अन्य विभागों में शिक्षको को प्रतिनियुक्ति के पदों पर भेजे जाने सहित अन्य मांगों को शामिल किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालो में विजेंद्र कौरव, मधुसूदन पटैल, सुरेंद्र पटेल, हरभजन राठौर, रामकुमार कौरव सहित अन्य शामिल रहे।