स्विफ्ट डिजायर कार घुसी ट्राली के नीचे, एक जज की मौके पर मौत

मातगुवा में हुआ भीषण सड़क हादसा
जबलपुर दर्पण संभाग ब्यूरो राजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट। बड़ा मलहरा से छतरपुर में दो न्यायधीश के साथ एक अन्य लोग सवार थे जिसमें परा चौकी के पास मेसी ट्रेक्टर क्रमांकएमपी 16 A a 8490 मेसी रेड कलर का ट्रैक्टर का ट्राली का टायर पंचर हो गया था और ट्रैक्टर ड्राइवर रोड पर ट्रैक्टर को खड़ा कर कर अपना टायर पंचर बनवा रहा था तभी बड़ा मलहरा से दो न्यायाधीश और एक अन्य लोगों के साथ स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 32 सी 1375 से ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें मौके पर एक न्यायाधीश ऋषि तिवारी एवं न्यायधीश आशीष मथोरिया बड़ामलहरा में न्यायधीश थे, मौत हो गई अन्य दो लोगों को जिला अस्पताल के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया हैजिला अस्पताल पहुंचते ही न्यायाधीशों को देखने के लिए एसपी सचिन शर्मा के साथ अन्य न्यायाधीश जिला अस्पताल में देखने के लिए पहुंचे जहां हालत गंभीर होने के कारण दोनों लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।



