जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

आरक्षण के मुद्दे पर जबलपुर बंद बी.एस.पी. ने पैदल मार्च कर राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा.

जबलपुर दर्पण । बहुजन समाज पार्टी द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातिय वर्ग के आरक्षण में हालही में आये सुप्रीम कोर्ट के निर्णय जिसमें आरक्षण के उप वर्गीकरण एवं क्रिमिलेयर के दायरे में लाकर आरक्षण में शामिल विभिन्न जातियों की सूची बनाकर राज्यों को यह अधिकार दे दिया गया की किस जाति को आरक्षण मिले या न मिले इस मुद्दे पर बसपा प्रमुख मायावती जी ने मुखरता से आवाज उठाते हुए केंद्र सरकार से अध्यादेश लाकर इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है और अब भारत बंद का खुले रूप में समर्थन कर शांतिपूर्ण बंंद का आव्हान किया है, बसपा जिलाध्यक्ष एड.लखन अहिरवार के नेतृत्व में बसपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला जबलपुर जिले के भानतलैया बसपा कार्यालय से पैदल मार्च शुरू हुआ जो की डाॅ अंबेडकर चौक से केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए, हनुमानताल से छोटी ओमती सराफा,से मालवीय चौक पहुंचा जहां जिला प्रशासन के माध्यम से देश की महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित मांग पत्र शोंपा गया जिसमें अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को निरस्त करने की बात कही गई, इस शांतिपूर्ण पैदल मार्च में बसपा के जोन इंचार्ज बालकिशन चौधरी, मानकलाल गोटिया,राकेश चौधरी, जिलाध्यक्ष एड.लखन अहिरवार, एड.दिनेश कुशवाहा, जानकी प्रसाद, राजमणी साकेत,कुंवर पाल,लक्ष्मन समुद्रे,राजकुमार सम्राट, डाॅ सतपाल सिंह,विजय भौरेल, भोलेशंकर, किशन लाल,रामराज राम,गोटिया, सुधा सिंह,रामप्रसाद चडार,ईश्वरी बौद्ध, आर.एल.रैदास,छोटेलाल,शिव प्रकाश, महेंद बंसकार,बलराा, नरेंद्र चौधरी,लक्ष्मन चौधरी, मुन्ना सतनामी, प्रेम पहलवान,शरण चौधरी, दिलीप चंद्र,गेंदालाल,रिषभ साठे, सिकंंदर अलि, संदीप सूर्यवंशी,प्रेमलाल राज,एड.राकेश, यमेश चौधरी, इंजी कमलेश, राकेश समुद्रे,अनिल चौधरी, आर.डी.चौधरी, डाॅ मनी चौधरी, देवकरण,शरद दीवान, नरेश चौधरी, मनीष चौधरी,गेंदालाल, डब्बल चौधरी, द्वारका प्रसाद, रेवाराम, एड.संतोष, अमर सिंह, सरमन कोल, सहित विभिन्न समाजिक संस्थाओं के टीकाराम रवि, सुरेश करपेती,ओ.पी.पटेल,बैनी प्रसाद,के.मरकाम,सहित बडी संख्या में आरक्षण समर्थक उपस्थित हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page