गंदगी से भरी है नालियाँ, निगमायुक्त कार्यवाही कर जवाब दें-आयोग
जबलपुर दर्पण । शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र शहीद अशफाक उल्ला वार्ड में जगह-जगह गंदगी होने का मामला सामने आया है। नगर निगम द्वारा दिये गये कचरा गाड़ी एवं अन्य संसाधन कबाड़ बन गये है। गंदगी और बदबू के कारण वर्षा में संक्रामक रोग फैलने का भय बना हुआ है। रहवासियों द्वारा संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं हो रही हैं जिससे कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि, समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी की एकलपीठ ने जनहित में प्रथम दृष्टया मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के नगर निगम आयुक्त से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।