शारीरिक शिक्षण एवं खेलों में रोजगार की संभावनाएँ’ में व्याख्यान का आयोजन
जबलपुर दर्पण । दिनांक २२/०८/२०२४ को माता गुजरी महिला महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षण विभाग के द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान ‘शारीरिक शिक्षण एवं खेलों में रोजगार संभावनाओं’ का आयोजन किया गया। जिसमें रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के शारीरक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर विशाल ओम बन्ने, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन्होनें अपने व्याख्यान के उद््बोधन में शारीरिक शिक्षा एवं खेलों के संबंध में रोजगार एवं स्वरोजगार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और इस क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न माध्यम भी बताए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य डॉ. संगीता झाम्ब और रजिस्ट्रार डॉ. सत्येन्द्र कुररिया के द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया। मंच संचालन डॉ. भारती रजक के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन खेल अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी त्यागी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्याल के डॉ. महेन्द्र कुमार जैन, डॉ. राकेश तिवारी, मि. राफेल परास्ते एवं मि. मोहित मेहरा उपस्थित रहे। इस व्याख्यान कार्यक्रम में विभिन्न संकायों की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर व्याख्यान विषय से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया एवं अपने प्रश्नों का भी समाधान किया।