माता गुजरी महिला महाविद्यालय में “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन
जबलपुर दर्पण। दक्षिणी ध्रुव पर लैंड किया था. चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जानें वाला भारत पहला देश था. आज चंद्रयान-3 के सफल मिशन के एक साल पूरे होने पर स्पेस डे मनाया जा रहा है.। इस कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों भाग लिया। स्नातक की 20 छात्राओं दवारा रंगोली प्रतियोगिता,, पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। द्वितीय दिन यानी 22 अगस्त 2024 को हम “भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की खोज और उपयोग में असाधारण उपलब्धियां, लाभ और अवसर” विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करते हैं। (“भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के डोमेन और उपयोगिता में उपलब्धियां लाभ और अवसर।”) विशेष अतिथि के साथ प्रो. नीरज राव सहायक प्रोफेसर विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) नागपुर (महाराष्ट्र) और प्रो. अनुग्रह नगाइच सहायक प्रोफेसर योजना विभाग मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल। इस अंतरिक्ष दिवस के संबंध में आपकी बहुमूल्य जानकारी के लिए हम सभी आयोजक और अथि बहुत आभारी हैं। कार्यक्रम के पश्चात प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रीति पाठक एवं डॉ कविता गौर द्वारा इस अवसर पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया एवं डॉ. रमणीक कौर द्वारा ” प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. इश्मीत कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम डॉ. कमलेश तिवारी (निदेशक), डॉ. संगीता झांब (प्राचार्या), डॉ. सतेंद्र कुरारिया (रजिस्ट्रार) श्रीमती स्वाति चौरसिया, डॉ. श्यामजी शुक्ला डॉ. मिताली दास और कॉलेज के सभी संकाय सदस्यों के कुशल मार्गदर्शन से सफल हुआ। आज पूरा देश ‘नेशनल स्पेस डे’ सेलिब्रेट कर रहा है.