सीजीएचएस, डिस्पेंसरी की बैठक सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) डिस्पेंसरी न 1 का प्रभार ग्रहण करने के बाद डॉ टिंपल सुगंध की अध्यक्षता में सीनियर्स सिटीजनों के संगठनों के प्रतिनिधियों की सलाहकार समिति की पहली मासिक बैठक आयोजित की गई। डिस्पेंसरी की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ0 टिंपल सुगंध का संगठनों के प्रतिनिधियों ने अभिनन्दन करते हुए विश्वास जताया कि लाभार्थियों का इलाज का परामर्श अब सहज और सम्मानजनक होगा। अनिल शुक्ला ने बताया कि इस बैठक में वरिष्ठ नागरिक परिषद जबलपुर से गुरमुखदास तलरेजा, सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन से एच0 एन0 राजपूत, वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण संघ के0 बी0 एस0 चौहान, भारतीय वरिष्ठ नागरिक परिषद से चौधरी, अब्दुल रहमान एवं विजन जबलपुर से बी0 एस0अरोड़ा ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और सुविधाओं के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए समस्त डॉक्टरों एवं स्टाफ, की कार्यशैली को सराहा व उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं पर सन्तुष्टि व्यक्त की । डॉ टिंपल सुगंध ने सभी को आश्वस्त किया कि वरिष्ठ जनों के इलाज और दवाइयों को कभी कोई कमी नही होगी उन्हें पूरे सम्मान के साथ इलाज की उचित सलाह और सहयोग मिलेगा। बैठक के अंत मे अनुराग यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।
डॉ0 टहिल्यानी तथा डॉ0 वी0 जी0 राव, स्टाफ साइड से आनंद कुमार, शंकर राव, विनोद राव, ग्रेसमनी व सरिता राउत सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा।



