जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

हितकारिणी लाॅ काॅलेज में साइबर लाॅ पर वर्कशॉप का आयोजन

जबलपुर दर्पण। डिजिटल दुनिया के इस दौर में बदलते समय के साथ साइबर क्राइम और फ्राॅड के तरीके दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। ये ठग कुरियर पैकेट में मिले सिम, इंक्स, आधार कार्ड का दुरूपयोग करके, मनी लाॅन्ड्रिंग, टेररिस्ट कंवर्सन में आम लोगों के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं पूछताछ के नाम पर वेबकैम, स्काइप मोबाइल से वीडियो काॅल पर आमने-सामने बैठाकर घंटो आपको हाउस अरेस्ट करके रखते हैं। ओएलएक्स में सामान बेचने के नाम पर ठगी से लेकर ऑनलाइन शाॅपिंग के नाम पर भी आप ठगों के निशाने पर हैं। इन अपराधों को रोकने के लिए हमें सर्तक रहने की जरूरत है। उक्त बांतें हितकारिणी कम्प्यूटर सेंटर और हितकारिणी विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में साइबर लाॅ, सिक्योरिटी, क्राइम और एआई विषय पर आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप के दौरान मुख्य वक्ता साइबर क्राइम विशेषज्ञ एड योगेश पंडित ने कहीं। उन्होंनें कहा कि एटीएम, सीवीवी और ओटीपी कभी भी किसी अनजान व्यक्ति या काॅलर से साझा न करें। अज्ञात लिंक या क्यूआर कोड स्केन ना करें। साइबर फ्राॅड का शिकार होने पर तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करांए फिर इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इसका फायदा यह है कि तुंरत सभी एजेंसी अलर्ट होगी और इसकी माॅनिटरिंग शुरू हो जाएगी। समापन अवसर पर एड योगेश पंडित ने वर्कशॉप में उपस्थित जनों के साइबर फ्रॉड से बचाव संबंधी सवालों के जवाब भी दिए।
इस अवसर पर हितकारिणी सभा के शासी निकाय अध्यक्ष, एड अशोक गुप्ता, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड मनीष मिश्रा, हितकारिणी सभा की उपसभापति सुनयना पटेरिया, संयुक्त सचिव मुकुल खंपरिया, विद्या परिषद के सचिव एड जयेश राठौर, नमन अग्रवाल, प्राचार्य डाॅ विकाश सिंह, कम्प्यूटर सेंटर प्रभारी शैलजा गुप्ता सहित विधि और कम्प्यूटर साइंस विषय के स्टुडेंट्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page