श्री रामनवमी महोत्सव पर घर पर जलाए 21 दीपक

श्री राम सेवा समिति ने घर में ही इस महोत्सव को मनाने हेतु की अपील श्री राम नवमी पर नहीं निकलेगी शोभायात्रा
छतरपुर। श्री राम सेवा समिति के द्वारा विगत 13 वर्षों से रामनवमी महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाता है और एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें लाखों भक्त एवं समूचा जनमानस शामिल होता है इस वर्ष देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए श्री राम सेवा समिति ने शोभा यात्रा को ना निकालने का निर्णय लिया है सभी से श्री राम जन्मोत्सव को अपने अपने घरों में भव्यता से मनाने का आग्रह किया है श्री राम जन्मोत्सव के दिन अपने अपने घरों 21 दीपक जलाने का आव्हान किया है और कहा है अपनी छत पर भगवा ध्वज लगाये घर के दरवाजे पर रंगोली सजाये घरों को लाइटिंग से सजाएं क्योंकि यह कोरोनावायरस भीड़-भाड़ इलाकों में बहुत जल्द लोगों में फैलता है देश में आए संकट की इस घड़ी में समूचे देश के साथ श्री राम सेवा समिति साथ खड़ीं हुई है कोरोना वायरस के संक्रमण से वचने के लिए शोभायात्रा ना निकालने का निर्णय लिया है एवं आप सभी के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष श्री रामनवमी का महोत्सव अपने-अपने घर में धूमधाम से मनाने का आग्रह किया है और कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को 20, 20 मिनट में हाथों को धोते रहे मुह पर मास्क लगाए।
और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें तो जरूर हम कोरोना के संक्रमण से जीतेंगे और इस बीमारी से फैले संक्रमण से दूर होगे
आप सभी धर्म प्रेमी भाइयों एवं माताओं बहनों से आग्रह है कि देश पर आई इस आपदा मैं सावधानी रखते हुए एवं एक दूसरे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भीड़-भाड़ से कोरोना वाइरस से फैल रहे संक्रमण से बचे ।




