सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग: कांग्रेस का ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष (ओबीसी विभाग) टीकाराम कोष्टा और कोऑर्डिनेटर डॉ. अलीम मंसूरी ने जबलपुर शहर के कैंट क्षेत्र में हाल ही में जन्माष्टमी की शोभायात्रा के दौरान उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक पार्टी के अनुवांशिक संगठन द्वारा जानबूझकर समुदाय विशेष को उत्तेजित करने और धार्मिक मौलवियों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर शहर, प्रदेश और देश में अराजकता फैलाने की कोशिश की गई।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस घटना के दौरान पुलिस प्रशासन की मौन भूमिका और दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना अत्यंत खेदजनक है। उन्होंने इसे प्रजातंत्र के लिए घातक बताते हुए समय रहते ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस संदर्भ में, टीकाराम कोष्टा, डॉ. अलीम मंसूरी, मनोज एंथोनी, सलीम मंसूरी, सुमन जैन, शाकिर कुरैशी, डॉ. मोइन अंसारी, प्रहलाद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजेश पटेल, अमित दुबे, राजेश रजक, सुनील अग्रहरि, अनुरूप शुक्ला आदि कांग्रेस नेताओं ने आईजी महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भविष्य में होने वाले धार्मिक पर्वों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धार्मिक जुलूसों और शोभायात्राओं की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य रूप से कराने की मांग की गई है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि धार्मिक कार्यों की आड़ में सत्ता का दुरुपयोग करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि सर्वधर्म समभाव और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।