चार दिवसीय दिव्यांग जन परीक्षण शिविर का होगा आयोजन
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव में 02 अक्टूबर को होने वाले वृहद चिकित्सा शिविर के तहत 4 दिवसीय दिव्यांग परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण ईकाई जबलपुर द्वारा जिले में दिनांक 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक 4 दिवसीय दिव्यांगजन चिन्हांकन एवं उपकरण हेतु परीक्षण शिविर एवं नवीन दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाये जाने हेतु जिला मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें पिछले 3 वर्ष पूर्व सहायक उपकरण का लाभ एवं 5 वर्ष पूर्व मोट्रेटराइज्ड ट्राईसिकल का लाभ प्राप्त हुआ है। साथ ही ऐसे दिव्यांगजन जो किसी भी उपकरण के लाभ से वंचित है, सभी लाभान्वित शिविर कार्यक्रमों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते है। इसी तरह 23 सितम्बर सोमवार को ग्राम पंचायत गाड़ासरई, बजाग में बजाग और करंजिया जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए,24 सितम्बर 2024, मंगलवार को मंगल भवन,समनापुर में जनपद पंचायत समनापुर और अमरपुर क्षेत्र के लिए,25 सितम्बर 2024,बुधवार को शहपुरा में जनपद पंचायत शहपुरा और मेहंदवानी क्षेत्र के लिए, 26 सितम्बर 2024, गुरुवार को जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र जिला अस्पताल परिसर डिण्डौरी में शिविरों का आयोजन किया जाना है, जिनमें जरूरतमंदों का चिन्हांकन एवं उपकरण हेतु परीक्षण किया जाएगा और 2 अक्टूबर को बरगांव में होने वाले स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा। बताया गया कि शिविर में कृत्रिम अंग/केलीपर्स के लिए 26-09-2024 को एक दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जिला अस्पताल परिसर डिण्डौरी में किया जाएगा। जिसमें पात्र दिव्यांगजनों को असेसमेंट के बाद उपकरण वितरण 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शिविर में किया जाएगा। शिविर में समग्र आईडी/मोबाईल नम्बर की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, यूडीआईडी/दिव्यांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति,आय प्रमाण पत्र/बीपीएल कार्ड की छायाप्रति (तहसीलदार/सरपंच, सचिव/ कार्यालय प्रमुखख/पार्षद द्वारा जारी किया गया) एवं 2 पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक रूप से लाना होगा। पूरी जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच/सचिव/ग्राम रोजगार सहायक / मोबलाईजर, जनपद पंचायत स्तर पर समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी / खण्ड पंचायत अधिकारी, नगरीय निकाय स्तर पर वार्ड प्रभारी से सम्पर्क कर सकते है।