टूटे हुए चेक डेम के निकले पत्थर से उप सरपंच ने करवा लिया बाउंड्री
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद मुख्यालय समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया के उप सरपंच के ऊपर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों के मुताबिक उप सरपंच पति द्वारा लाखों रुपए खर्च करके बनी चेक डेम को क्षतिग्रस्त करके पहले तो पत्थरों को निकाला गया और फिर बाद में इन्हीं पत्थरों को निजी स्वार्थ में खेती-बाड़ी के बाउंड्री बनवाने के उपयोग में करवाया गया। ग्रामीणों की मानें तो उप सरपंच पति ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर गैर कानूनी काम किया है, उप-सरपंच पति ने नियम कानून को न मानकर पद का दुरुपयोग करते हुए शासन की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी ग्राम पंचायत स्तर पर हुए शासकीय कार्यों में भी उपसरपंच पति पर मनमानी करवाने के आरोप लगा चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर स्कूल मरम्मत के नाम पर केवल स्कूल में दरवाजे लगाए गए और हजारों रुपए की निकासी मनमानी पूर्वक कर ली गई। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इसी तरह के कई गंभीर आरोप पंचायत कर्मियों पर लग रहे हैं, ग्रामीणों ने मामले की जांच करवाकर कारवाई करने की मांग की गई है।