जर्जर स्कूल भवन से बच्चे हो सकते हैं घायल, हादसे के इंतजार में जिम्मेदार लोग
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर के पोषक ग्राम तितराही में स्थित प्राथमिक शाला भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। बताया गया कि जर्जर भवन में जगह-जगह से प्लास्टर उखाड़ रहे हैं, जिससे अध्यनरत छात्र- छात्राएं कभी भी घायल हो सकते हैं, जर्जर स्कूल भवन में संचालन देख ऐसा प्रतीत होता है कि जिम्मेदार लोग किसी हादसे के इंतजार में है। स्कूल भवन में दरारें आने के साथ-साथ भवन के प्लास्टर उखाड़ कर गिर रहे हैं, छत से पानी भी टपकती हुई नजर आ रही है। वैसे तो इस आदिवासी बाहुल्य जिले के अधिकांश सरकारी स्कूलें जर्जर है, कई स्कूलों से पानी टपकने की समस्याएं सामने आ रही है। शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लोग भी ऐसे ही जर्जर स्कूलों में मजबूरन स्कूली बच्चों को पढ़ा रहे है, जिससे कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती है, बावजूद जिम्मेदार लोगो के द्वारा मरम्मत कार्यों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
प्रधानपाठक ने स्वयं के पैसे से करवाई थी स्कूल की मरम्मत
गौरतलब है कि कुछ साल पहले ही जर्जर हो चुके स्कूल भवन की मरम्मत स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक सुग्रीम सिंह मार्को ने स्वयं के हजारों रूपए का खर्चा करके जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत करवाई थी। लेकिन इन दिनों एक बार फिर स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर हो गई है, बावजूद जिम्मेदार लोग मरम्मत करवाने कोई पहल नहीं कर रहे। पंचायत व शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लोगों के द्वारा नया भवन बनवाने या स्कूल भवन को अन्य जगह पर संचालन करवाने कोई ठोस पहल नहीं कर रहे। एक-तरफ शासन-प्रशासन द्वारा विकास कार्यों के नाम पर हर साल लाखों करोड़ों रुपए लुटा रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने में जिम्मेदार लोग असफल ही नजर आ रहे हैं, जिम्मेदार लोग स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने स्कूल की मरम्मत या नया भवन बनवाए जाने की मांग की गई है।