भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ की कामकाजी बैठक हुई संपन्न
जबलपुर दर्पण। पूर्व विधानसभा के अंतर्गत भांगतलैया में भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ की कामकाजी बैठक हुई संपन्न। सुदर्शन समाज के प्रदेश महामंत्री दीपक नाहर ने बताया कि आगामी 9 नवंबर को सुदर्शन समाज के महर्षि सुदर्शन गुरु महाराज जी की जयंती जबलपुर संस्कारधानी में बड़े ही घूम-धाम से सुदर्शन समाज के पदाधिकारीगण बनाएंगे। इस क्रम में कहा कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले का जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी की नवनियुक्ति होना भी है जिसमें प्रदेश पदाधिकारी की टोली बनाकर जिला प्रवास कार्यक्रम बनाया जाएगा जिसमें प्रत्येक जिलों में जिले की बैठक की जाएगी और प्रदेश संगठन की सहमति से प्रत्येक जिले का जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा। कामकाजी बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चोहटेल जी ने संबोधित करते हुए बताया कि जयंती के शुभ अवसर पर टोली बनाकर बस्ती बस्ती घर-घर जाकर सुदर्शन समाज के समस्त नागरिकों को आमंत्रण दिया जाएगा और कार्यक्रम में प्रतिवावान छात्र छात्रोंओ एवं समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान पत्र देकर स्वागत किया जाएगा। बैठक के दौरान सुदर्शन समाज प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चोहटेल,पप्पू गिरानिया, प्रसादी लाल बिरहा,रामकिशन हाटे,हरिराम बिरहा,जिला अध्यक्ष अशोक कटारे, जित्तू मालिक,नीरज मार्वे,संजय बिरहा,मनीष महावत,पप्पू रान,राजा चोहटेल,दर्शन कुंडे,अनुराग बक्शी,समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।