मध्यप्रदेश से दीपक मेहरा को मिला नेशनल सोशल आईकन अवार्ड 2023

जबलपुर दर्पण। युथ सोशलग्राम ने द्वितीय संस्था स्थापना दिवस मनाया।यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन संस्था ने भारत के समस्त राज्यों से समाजसेवियों का चयन किया गया।जिसमें मध्यप्रेश के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर (म.प्र.) राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के स्वयंसेवक दीपक मेहरा, का चयन किया बीकानेर,राजस्थान में प्रशस्ति पर से सम्मानित किया गया। तथा द्वितीय स्थापना दिवस बीकानेर, राजस्थान के टाउन हॉल में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। बीकानेर स्थित शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ वर्चुअल माध्यम से मेजर रिटायर्ड जर्नल जी•डी•बक्शी जी ने किया। अपना आशीर्वाद व शुभ संदेश प्रेषित किया। इस मौके पर बीकानेर स्थित टाउन हॉल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संस्थापक योगेश चौधरी व सह – संस्थापक अमित शर्मा द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। जिसमें एडवाइजरी बोर्ड से कोमल शर्मा को राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रियंका भारद्वाज को राष्ट्रीय अध्यक्ष व निशा पाल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी के साथ नितिन को राष्ट्रीय सचिव, मेहरबान डाबला सह – सचिव, आकाश को सोशल मीडिया प्रभारी,नाहर सिंह को विधि प्रकोष्ठ व बिंदु शर्मा, खुशी, गोविंद,धीरज बाला,श्रुति मोंगा आदि को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोमल शर्मा व निशा पाल द्वारा किया गया। निदेशक अमित शर्मा ने संस्था के दो वर्ष की “सृजन यात्रा” को संस्था की स्वर्णिम उपलब्धि बताया। संस्थापक योगेश चौधरी ने कहा की संस्था पर सभी सदस्यों को गर्व हैं। संस्था द्वारा देश भर के सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओ को नेशनल सोशल आईकान खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों के सैकडो स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मंहत विजयानन्द जी महाराज, डॉ.सत्यनारायण जाटोलिया, डॉ.अर्पिता गुप्ता, ओमप्रकाश गोदारा, हरिराम गोदारा जी, ट्रॉफिक सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार जी, संजय जी आदि उपस्थित रहे।



