माँ अम्बे की भक्ति में डूबे श्रद्धालु दद्दा नगर सोसाइटी में चल रहे विविध आयोजन

जबलपुर दर्पण। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर दद्दा धाम सेवा समिति, करमेता के निवासियों ने माँ अम्बे की भक्ति में स्वयं को समर्पित कर दिया है। दद्दा नगर सेवा समिति द्वारा चौथे वर्ष माता की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिससे क्षेत्र में एक खास धार्मिक माहौल बना हुआ है। समिति के संचालकों सुशील अग्रवाल, मनोज सिंह परिहार, केके चतुर्वेदी, राजकुमार राजपूत, चंद्रकिशोर पाराशर और लता विश्वकर्मा ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिदिन गरबा, डांस, फैंसी ड्रेस सहित विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। माता की आरती के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। षष्ठी तिथि पर विशेष रूप से नौ देवियों का पूजन किया गया, जिसमें देवियां बनीं कन्याओं का पूजन भी शामिल था। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नंदराम दुबे, राजेन्द्र सिंह परिहार, रामजी पटेल, कमलेश रजक, अशोक विश्वकर्मा, मनोज चंसोरिया, जयपाल सिंह सिंगरौल, केवल चौधरी और अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस प्रकार, दद्दा नगर में माता अम्बे की भक्ति और उत्सव का आनंद श्रद्धालुओं के बीच फैल रहा है, जो नवरात्रि की दिव्यता को और भी बढ़ा रहा है।



